हरमोहन धवन के समर्थन के लिए सिसोदिया पहुँचे चंडीगढ़

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2019 - 01:17 PM (IST)

चंडीगढ़(भागवत) : आप प्रत्याशी हरमोहन धवन के समर्थन के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चंडीगढ़ पहुँचे। मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि चंडीगढ़ की जनता ने कांग्रेस और बीजेपी की सरकार देख ली और यह भी देखा है कि जहां जहां आप पार्टी को मौका मिला है तो तमाम मुश्किल होने के बाद भी बेहतर काम किया है। 

उन्होंने कहा कि हरमोहन धवन को सब जानते है और वो एम.पी रहे है, नेता रहे है उनकी कार्यशैली देखी है उन्होंने जो लड़ाइयाँ लड़ी है बेहतरीन मुद्दों पर काम किया इसलिए एक और मौका मिलना चाहिए। वहीं टिकट आवंटन पर पैसो के आरोपो पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि आरोप तो कोई भी लगा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News