1984 दंगों पर कैप्टन का बड़ा बयान, गरमाई पंजाब की सियासत

Thursday, Jan 11, 2018 - 04:08 PM (IST)

चंडीगढ़,(अश्विनी) : 1984 के सिख दंगों पर जहां पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया, वहीं उन्होंने 84 दंगों में सज्जन कुमार और धर्मदास शास्त्री की भूमिका होने की बात भी कही। उनके इस बयान के बाद पंजाब की सियासत गर्मा गई है, जहां अकाली दल के नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कैप्टन अमरिंद्र सिंह पर सियासी हमला किया। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंद्र सिंह ने दोषियों का नाम लेने में बहुत देरी कर दी है। वहीं आप नेता पर 1984 के सिख दंगों पर पीड़ितों के वकील एच.एस फुलका ने कैप्टन अमरिंद्र सिंह के बयान की सराहना की।

Advertising