सुरेश कुमार को मनाने फिर घर पहुंचे कैप्‍टन अमरिंदर सिंह

Tuesday, Feb 06, 2018 - 03:14 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह किसी भी हालत में अपने पूर्व चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुरेश कुमार अपनी टीम में लाने के लिए दस दिन में दूसरी बार उनके आवास पर गए, लेकिन सुरेश कुमार की वापसी पर संशय बरकरार रहा। इस बार सीएम अकेले उनसे मिलने गए थे। हलाकि इससे पहले कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा भी सुरेश कुमार से मिलने गए थे। सुरेश कुमार का कहना था की वह उन लोगों के साथ बिलकुल काम नहीं करना चाहते जो उन्हें हटाने की साजिश करते हैं। शनिवार को ही सीएम कैप्टन ने कहा था कि जब तक वह सीएम हैं, सुरेश कुमार उनके साथ ही काम करेंगे। 

सीएम ने हाईकोर्ट के फैसले को डबल बेंच में अपील करने की बात जरूर की, लेकिन तीन हफ्ते बीत जाने के बावजूद अभी तक एजी इस केस को फाइल नहीं कर पाए हैं। मुलाकात के दौरान सुरेश कुमार के आवास पर दोनों के बीच लगभग पौने घटे तक बातचीत होती रही। सी.एम के कुछ करीबी नेताओं का कहना है कि कैबिनेट में एक ऑर्डिनेंस लाकर सुरेश कुमार को पुन: नियुक्ति दी जाए। इसमें वे सभी शर्ते हटा दी जाएं, जिस पर हाईकोर्ट को एतराज है। 

Advertising