कैनेडियन एम.एल.ए. रचना सिंह के साथ खास बातचीत(वीडियो)

Monday, Jun 25, 2018 - 05:31 PM (IST)

ब्रिटिश कोलंबिया: कनाडा के राज्य ओंटारियो में हाल ही में असेंबली चुनाव हुए और इसके साथ ही कुछ दिन पहले ही कनाडा की संसद की ओर से भंग को कानूनी मान्यता भी दी गई। इन खास मुद्दों पर बातचीत करने के लिए पंजाब केसरी के पत्रकार रमनदीप सिंह सोढी और नरेश कुमार अलग-अलग राज्य के एम.पी. तथा एम.एल.ए. के साथ मुलाकात कर रहे हैं। 

 

आज उन्होंने जिस शख्सियत के साथ बातचीत की है, वह है न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) की एम.एल.ए. रचना सिंह। रचना सिंह ब्रिटिश कोलंबिया के शहर सरी के ग्रीन टिंबर से एम.एल.ए. है। रचना सिंह ने बातचीत करते बताया कि उनका जन्म भारत में हुआ है और साल 2001 में वह कनाडा आई थी। इसके साथ ही उन्होंने कनाडा आने वाले नौजवानों बारे भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने अच्छे भविष्य के लिए कनाडा आ रहे हैं। कुछ बच्चे ज्यादा पैसे कमाने के लिए गलत काम भी करते हैं। रचना सिंह ने इसके साथ ही एन.डी.पी. पार्टी बारे बात करते कहा कि हमारी पार्टी हैल्थ के मुद्दे को लेकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कनाडा अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा मल्टी कल्चरल है।
 

Vaneet

Advertising