BSF जल्द लौटाएगी शहीद-ए-आजम भगत सिंह की पिस्तौल

Thursday, Apr 20, 2017 - 07:14 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमेश): सीमा सुरक्षा बल बहुत जल्द शहीद-ए-आजम भगत सिंह की पिस्तौल पंजाब सरकार को लौटा देगा, जिसे खटकड़कलां स्थित म्यूजियम में रखा जाएगा। उक्त पिस्तौल वर्तमान में इंदौर स्थित बी.एस.एफ. के म्यूजियम की शोभा बढ़ा रही है। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान उपस्थित हुए बी.एस.एफ. और केंद्र सरकार के कौंसिल ने कहा कि याचिकाकत्र्ता की मांग वाजिब है और बी.एस.एफ. जल्द ही उक्त पिस्तौल को पंजाब सरकार के हवाले कर देगा। कौंसिल के आश्वासन के बाद हाईकोर्ट की डबल बैंच ने पंजाब सरकार, केंद्र सरकार व बी.एस.एफ. को नोटिस जारी करते हुए मामले की सुनवाई 22 मई को सुनिश्चित की है। 

 

अंग्रेज ए.एस.पी. जॉन साऊंडर को उड़ाया था उक्त पिस्तौल से 
वर्ष 1944 में आजादी के लिए चले आंदोलन के दौरान भगत सिंह ने उक्त पिस्तौल से लाहौर में अंग्रेज ए.एस.पी. पुलिस जॉन साऊंडर की हत्या की थी। हत्या के बाद उक्त पिस्तौल को एस.एस.पी. लाहौर ने कब्जे में लिया था। बंटवारे के बाद से ही उक्त पिस्तौल बी.एस.एफ. के पास है, जिसका खुलासा एक लेखक ने किया था, जिसके बाद एडवोकेट व आर.टी.आई. कार्यकत्र्ता एच.सी. अरोड़ा ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर अपील की थी कि शहीद भगत सिंह की पिस्तौल पंजाब सरकार के हवाले की जाए, ताकि उसे शहीद भगत सिंह के जन्म स्थल खटकड़कलां में बने म्यूजियम में रखा जा सके, जहां शहीद भगत सिंह से जुड़ी वस्तुओं को डिस्पले किया गया है, जहां हर रोज सैंकड़ों पर्यटक आते हैं।


 

Advertising