एक बार फिर चंडीगढ़ की सासंद बनी किरण खेर, लगे हर-हर 'मोदी' के नारे

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2019 - 06:18 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में लोकसभा चुनावों के लिए 19 मई को हुई वोटों में उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद हो गई थी। इसको लेकर वीरवार को नतीजे घोषित किए गए। जिसमें एक बार फिर सांसद के पद पर किरण खेर ने बाजी मार ली है। बता दें कि किरण ने 27913 वोटों के अंतर से कांग्रेस के उम्मीदवार पवन कुमार बंसल को हरा दिया है। खेर को 171010 वोटें हासिल हुई हैं, जबकि पवन बंसल 143097 वोटों से दूसरे नंबर पर रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमोहन धवन ने 10419 वोटें हासिल की हैं।

किरण की जीत से बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। लोगों ने 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी' के नारे भी लगाए। भाजपा कार्यकर्ता जहां लड्डू बांटकर, आतिशबाजी और भांगड़ा कर खुशी मना रहे हैं। वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई दिख रही है। किरण खेर को बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

बता दें कि साल 2014 में अभिनेत्री किरण खेर ने कांग्रेस के कद्दावर नेता पवन बंसल को हराकर बीजेपी को यहां से जीत दिलाई थी। किरण खेर को 42.20 फीसदी मत शेयर के साथ 1,91,362 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेसी उम्मीदवार पवन कुमार बंसल को 26.84 फीसदी मत शेयर के साथ 1,21,720 वोट हासिल हुए थे। तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अभिनेत्री गुल पनाग रही थीं, जिन्हें 1,08,679 वोट मिले थे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News