पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले की पाकिस्तानी ने की निंदा

Tuesday, Jul 28, 2015 - 02:38 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के पंजाब में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले की पाकिस्तान ने निंदा की है। इस हमले में 3 नागरिकों और 4 सुरक्षाकर्मियों सहित 7 लोगों की मौत हो गई। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच 11 घंटों तक चली मुठभेड़ में सभी आतंकवादी मारे गए हैं। एक समाचार पत्र के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता काजी खलीलुल्लाह ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पाकिस्तान भारत की सरकार और वहां के लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करता है, और आशा करता है कि वे इससे तेजी से उबरे। 

 
विज्ञप्ति के मुताबिक कि हम भारत के गुरदासपुर में सोमवार हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। इस हमले में कई लोगों की जानें चली गईं, इसके अतिरिक्त कई लोगों के घायल होने की खबर है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के सभी रूपों में अपनी निंदा को दोहराता है। हम भारत की सरकार और वहां के लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। उम्मीद करते हैं कि घायलों की हालत में जल्द से जल्द सुधार आएगा।
Advertising