दीनानगर पुलिस स्टेशन का कारतूस भी इस्तेमाल कर सकते है आतंकवादी!

Monday, Jul 27, 2015 - 03:45 PM (IST)

जालंधर: गुरदासपुर के दीनानगर पुलिस स्टेशन में सोमवार सुबह हमला करने वाले आतंकवादी मुंबई हमले के ही अंदाज में अपनी दहशतगर्दी को अंजाम दे रहे है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ये सभी आतंकवादी छोटी उम्र के ही नौजवान है, जो पिट्ठू बैग से लैंस हैं। अगर अब तक की बात करें तो इस हमले को चलते 9 घंटे से भी अधिक का समय हो गया है। इस दौरान आतंकवादियों की तरफ से लगातार फायरिंग की जा रही है। 

घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने पिछले कुछ घंटों से दीनानगर पुलिस स्टेशन पर कब्जा किया हुआ है, जबकि सारी सेना थाने का घेराव कर जवाबी कार्रवाई  कर रही है। अब इस दौरान सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि हर पुलिस स्टेशन में पुलिस के जरूरत मुताबिक कारतूस होता है और इस हिसाब से सुबह जब थाने पर कब्जा किया गया, उस समय ज्यादातर मुलाजम ऑफ ड्यूटी ही होते है। 

तो ऐसे में आतंकवादी कही थाने में मौजूद गोला बारूद का इस्तेमाल अपने मकसद को पूरा करने के लिए न कर लें। फिलहाल इस गंभीर मामले को लेकर पंजाब के गृह मंत्रालय और पुलिस अधिकारियों की तरफ से कोई भी जानकारी सांझी नहीं की गई है। 

Advertising