देश में और आतंकी हमलों की आशंका से इंकार नहीं: IB सूत्र

Monday, Jul 27, 2015 - 11:40 AM (IST)

जालंधर: पंजाब के गुरुदासपुर में यात्री बस और पुलिस थाने में हुए आतंकी हमले पर आईबी का कहना है कि वह इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि देश में और भी जगह आतंकी हमले हो सकते है। इसी के मद्देनजर देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, ये आतंकी पाकिस्तान से आए हुए बताए जा रहे है। 

पंजाब में बड़ा आतंकी हमला: 8 की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिले 5 जिंदा बम

आईबी सूत्रों के मुताबिक, आईबी ने 24 जुलाई को अलर्ट जारी कर कहा था कि लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर मकबूल खान 15 अगस्त को भारत में हमला कर सकते हैं। आईबी ने आशंका जताई थी कि मकबूल पाकिस्तानी रेंजर्स और आईएसआई की मदद से हमला कर सकता है।

सूत्रों के अनुसार आतंकी सेना की वर्दी में आए हैं और इनकी तादाद 10 से 15 बताई जा रही है। आतंकियों ने पहले यात्री बस पर हमला किया और फिर दीनानगर पुलिस थाने में घुसकर फायरिंग की। हमले में 8 की मौत हो गई है जबकि सात के घायल होने की खबर है। संदिग्ध आतंकियों के इस हमले में जिस बस पर फायरिंग की गई, वो गुरुदासपुर से जम्मू की तरफ जा रही थी। दीनापुर पुलिस थाने में हमलावरों और पुलिस के बीच फिलहाल फायरिंग जारी है।

Advertising