बादल के शहर को मिलेगी PNG की सौगात

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2015 - 03:29 PM (IST)

नर्इ दिल्लीः  केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का शहर यानि पंजाब के भटिंडा को पी.एन.जी. (पाइप्ड नेचुरल गैस) नैटवर्क से  जुड़ने की सौगात मिली है। 

पैट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार अगस्त 2015 तक पी.एन.जी. नैटवर्क से जुड़ने वाले 46 नए शहरों के लिए बिडिंग प्रोसैस को पूरा किया जाएगा। पैट्रोलियम एंड नैचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (पी.एन.जी.आर.बी.) अगस्त तक सी.जी.डी. यानी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के 5वें और 6टे राउंड के बिडिंग प्रोसेस को पूरा कर लेगा।

 बताया जा रहा है कि इसके बाद  सभी शहरों में पी.एन.जी. देने के लिए पाइप बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। वहीं उत्तर प्रदेश के 13 शहरों, कर्नाटक के 6, गुजरात और मध्य प्रदेश के 5-5 शहर, महाराष्ट्र के 4, आंध्र प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा और पंजाब के 3 शहरों और गोआ में 1 जगह सिटी गैस पहुंचेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News