हरसिमरत के आदर्श गांव में करोड़ों के विकास प्रोजेक्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2015 - 10:47 AM (IST)

भटिंडा: प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना लागू हुए 6 महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन पंजाब में केवल केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल द्वारा गोद लिए गांव मान पर ही राज्य सरकार मेहरबान है।


जानकारी के मुताबिक पंजाब के बारी आदर्श ग्राम में तो अभी केवल सर्वे ही चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने गांव मान में 7.56 करोड़ से बनने वाली गलियों का नींव पत्थर रखा। वहीं संगरूर से आप सांसद भगवंत मान ने बेनड़ा गांव गोद लिया है। फरीदकोट से आप के सासंद प्रो. साधू सिंह के पास मोगा का गांव फतेहगढ़ कोरेटाना है। वहीं पटियाला के आप के एमपी डॉ. धर्मवीर गांधूी ने समाना के निकट गांव मरोड़ी को अडॉप्ट किया है।


अन्य प्रोजेक्टों पर सर्वे चल रहा है पर वह भी राज्य सरकार की स्कीमों के तहत। राज्यसभा सदस्य डॉ. अश्वनी कुमार के गांव हरदोबथवाला में पंचायत घर के लिए 12 लाख मिले हैं। होशियारपुर में राज्यसभा मैंबर अविनाश राय खन्ना के गांव आदमवाल और सासंद विजय सांपला के गांव बुड्डावड को विकास के नाम पर कुछ खास नहीं मिला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News