बापू सूरत सिंह खालसा के गांव में फैली अफवाह ने उड़ार्इ पुलिस की नींद

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2015 - 02:54 PM (IST)

लुधियाना: कैदी सिखों की रिहाई के लिए भूख हड़ताल पर बैठे बापू सूरत सिंह खालसा के गांव हसनपुर में स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब पुलिस को सूचना मिली कि बापू के समर्थकों में कुछ शरारती लोग शामिल हो गए हैं, जिनके पास पेट्रोल की बोतले और ईंटों से भरे ट्राले है और वे माहौल को ख़राब कर सकते हैं। 

इस दौरान पुलिस ने भारी फोर्स लेकर वहां छानबीन की तो कुछ सिखों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और प्रदर्शन कर रहे सिखों को शांतिमय ढंग से प्रदर्शन करने की अपील की। 

वहीं पुलिस ने गांव में कड़े सुरक्षा के प्रबंध कर दिए और किसी अज्ञात व्यक्ति को गांव में दाख़िल नहीं होने दिया। आपको बता दें कि बंदी सिखों की रिहाई के लिए बापू सूरत सिंह खालसा जनवरी से भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं लेकिन अभी तक सरकार के कानों में उनकी आवाज नहीं आ रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News