लाखों कुंवारे 17 से रचा सकेंगे शादियां

Wednesday, Jul 15, 2015 - 02:04 AM (IST)

जैतो(पराशर): प्रख्यात ज्योतिषाचार्य स्व. पंडित कल्याण स्वरूप शास्त्री विद्यालंकार के पुत्र पंडित शिव कुमार शर्मा ने बताया कि 16 जुलाई को पुरुषोत्तम मास समाप्त हो रहा है जिससे अब 17 जुलाई से भारत में सनातन धर्मी अपने बच्चों की शादियां रचा सकेंगे। देश में प्रति माह लाखों शादियां रचाई जाती हैं।

पंडित शिव कुमार ने बताया कि 17 जून को अधिक मास पुरुषोत्तम महीना लगने से सनातन धर्मों के लोग अपने बच्चों की शादियां नहीं रचा रहे थे, क्योंकि ङ्क्षहदू शास्त्रों के अनुसार कोई भी नया शुभ कार्य विशेषकर शादियां पुरुषोत्तम मास में नहीं रचाई जाती हैं। इसके अतिरिक्त इस मास में मुंडन, गृह प्रवेश, नया मकान, नया वाहन, तालाब, कुआं, नवीन आभूषण बनवाना आदि कार्य करने शास्त्र सम्मत के अनुसार निषिद्ध माने जाते हैं।
 
Advertising