बिना आधार कार्ड के बुक नहीं होगी रेल टिकट

Friday, Jul 10, 2015 - 11:57 AM (IST)

जालंधर (गुलशन): आगामी अगस्त माह से ऑनलाइन रेल टिकट आरक्षित करवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा। यदि किसी यात्री के पास आधार कार्ड नहीं है तो वह ऑनलाइन टिकट लेकर यात्रा नहीं कर पाएगा। इसकी बजाय उसे आरक्षण खिड़की पर लाइन में लगकर टिकट खरीदना होगा।
 
आई.आर.सी.टी.सी. से ऑनलाइन टिकट आरक्षण के लिए रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को इसे मंजूरी दे दी है। अब मंत्रालय इस पर निर्णय लेगा। रेलवे बोर्ड के अनुसार आज हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि टिकट की कालाबाजारी रोकने के लिए आधार कार्ड जरूरी है।
Advertising