पंजाब AAP में बड़ा धमाका, वो हुआ जो नहीं था सोचा..

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2015 - 05:07 PM (IST)

पटियाला: आम आदमी पार्टी की अंदरूनी लड़ाई अब खुलकर सामने आई है। ''आप'' की केंद्रीय लीडरशिप के खिलाफ राज्य के सांसदों ने बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है। 
 
दरअसल ''आप'' नेता इस बात से नाराज हैं कि उन्हें राज्य की नर्इ बॉडी के चुनावों में शामिल नहीं किया गया। सोमवार को पटियाला में ''आप'' सांसद डा. धर्मवीर गांधी के घर में एक गुप्त बैठक हुई, जिसमें इन चुनावों के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद  केजरीवाल को जल्द मिलकर नाराज़गी जताने का फ़ैसला लिया गया । 
 
गत दिवस आप ने पंजाब के 13 जोनों में आब्जर्वर लगाए थे और अब आप के लोकसभा मैंबर और वर्कर इन नियुक्तियों का विरोध कर रहे हैं। पटियाला से बाग़ी एम.पी. डा. धर्मवीर गांधी, डा. साधु सिंह और हरिन्दर खालसा ने इन नियुक्तियों के विरोध में पटियाला में एक बैठक की है।
 
इसके साथ-साथ इन नेताओं के समर्थकों ने आब्जर्वर के खिलाफ प्रदर्शन भी किए हैं। डा. धर्मवीर गांधी का कहना है कि इन नियुक्तियों में सांसदों से कोई राय नहीं ली गई है। इसीलिए उन की तरफ से बैठक की गई है और अगर पार्टी अपना फ़ैसला नहीं बदलती है तो वह कोई ठोस फैसला लेने के लिए मजबूर होंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News