... तो अमरेंद्र जाएंगे अमरीका, कनाडा व यूरोप !

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2015 - 12:53 PM (IST)

जालंधर (धवन): लोकसभा चुनाव में जिस तरह से आप्रवासी पंजाबियों ने अकाली-भाजपा गठबंधन तथा कांग्रेस को तोड़ कर आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए पंजाबियों को उत्साहित किया था उसे देखते हुए अब जल्द ही कांग्रेस आप्रवासियों को अपने साथ जोडऩे की मुहिम शुरू करने जा रही है।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने सितंबर-अक्तूबर महीने में अमरीका, कनाडा तथा यूरोप जाने का कार्यक्रम बनाया हुआ है। अमरेंद्र इस दौरान विदेशों में बसे आप्रवासियों के साथ बैठकें करेंगे तथा उनकी समस्याओं को जानने के बाद उन्हें भरोसा देंगे कि कांग्रेस सरकार बनने पर आप्रवासियों के हितों की रक्षा पहल के आधार पर की जाएगी।

2017 में होने वाले राज्य विधानसभा के आम चुनावों से पहले कांग्रेस द्वारा पहली  बार आम आदमी पार्टी के खिलाफ भी विदेशों में बड़ा हमला बोला जा रहा है। कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि आप्रवासी हमेशा ही कांग्रेस के साथ जुड़े रहे हैं परंतु कुछ कारणों से वे कांग्रेस से दूर हुए। इन कारणों को पार्टी दूर करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News