Pics: पगड़ी उतार कर मरते बच्चे को बचाने वाला सिख एक बार फिर सुर्खियों में

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2015 - 03:59 PM (IST)

ऑकलैंडः पगड़ी सिखों के सिर का ताज है और पंजाबियों की शान है। इस शान को उस समय और चार चांद लग गए, जब पंजाब के एक सिख हरमनप्रीत सिंह ने न्यूजीलैंड में एक मरते हुए हुए बच्चे की जान बचाने के लिए इसका प्रयोग किया और पूरी दुनिया में हीरो बन गया। 

उसके इस काम के लिए न्यूजीलैंड पुलिस ने अब उसे अवार्ड देकर सम्मानित किया है। यह पल न सिर्फ हरमनप्रीत सिंह के लिए बल्कि हर पंजाबी के लिए गर्व का पल था। न्यूजीलैंड में हादसे के शिकार हुए 5 वर्षीय बच्चे की जान बचाने के लिए हरमनप्रीत सिंह ने पगड़ी उतार कर उसके ज़ख़्मों पर बांध दी। 

इसके बाद तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने कहा कि हरमनप्रीत की सोच-समझ ने ही बच्चे की जान बचार्इ। हरमनप्रीत के इस काम के बाद न सिर्फ़ न्यूजीलैंड बल्कि दुनिया के हर कोने में उसकी तारीफ़ की गई। हर किसी ने एक भलाई के काम के लिए पगड़ी उतारने पर हरमन के जज्बे को सलाम किया और आज न्यूजीलैंड की पुलिस ने भी हरमनप्रीत को सलाम करके उसका मान बढ़ा दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News