सुनें जाखड़ की बादल परिवार पर की शायरी (Video)

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2015 - 03:44 PM (IST)

जालंधरः जालंधर कैंट में कैप्टन अमरेंद्र सिंह की जनसंपर्क रैली के दौरान विरोधी पक्ष के नेता सुनील जाखड़ ने अपने संबोधन में बादल सरकार पर शायराना अंदाज में वार करते हुए कहा कि बादल सरकार से तो मुख्य शहरों की सड़कें नहीं बनीं तो गांवों की सड़कों की क्या आशा करनी?

जाखड़ ने व्यंग्य करते हुए कहा कि बादल परिवार के कारण पंजाब पर साड़ सती लग गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News