पैसों के लिए NRI महिला ने घटिया इरादों से उड़ा दिए पुलिस के होश

Thursday, Jul 02, 2015 - 04:21 PM (IST)

फिरोजपुरः इंसान पैसों के लालच में इस कदर डूब जाता है कि कई बार मौत को भी मजाक ही बना लेता है। ऐसा ही कुछ कनाडा में रहने वाली एक एन. आर. आई. महिला ने किया। उसने कनाडा में करवाए बीमे का करोड़ों का पैसा हड़पने के लिए खुद को मृत  साबित कर दिया लेकिन आखिर में उसका सारा खेल बिगड़ गया। 

जानकारी के अनुसार जसविंद्र कौर और अमरीक राजपूत (दोनों पति-पत्नी) कनाडा के रहने वाले हैं जो नवम्बर 2014 से भारत में आए हुए थे और उन्होंने कनाडा की 2 कंपनियों में 7 करोड़ 20 लाख का बीमा करवाया हुआ था। 

7 जनवरी 2015 को वे श्री दरबार साहिब माथा टेकने के लिए गए हुए थे और वापसी पर जसविंद्र कौर ने अपने भाई को बंगाली वाले पुल पर कहा कि उसने नहरों पर कोई उपाय करना है और तुम माचिस लेकर आओ और जब उसके भाई ने वापस आकर देखा तो जसविंद्र कौर गायब थी।

एस. एच. ओ. ने बताया कि तब उन्होंने थाना मक्खू की पुलिस को सूचना देते हुए जसविन्दर कौर उर्फ रिम्पी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। करीब 20 दिनों के बाद राजस्थान में थाना संगरिया की पुलिस को एक अज्ञात महिला का शव मिला और नामजद सभी व्यक्तियों ने एक षड्यंत्र के तहत उस शव की शिनाख्त करते हुए कहा कि यह शव जसविंद्र कौर उर्फ रिम्पी का है।   

इस केस में नामजद व्यक्तियों ने कनाडा की कंपनियों से 7 करोड़ 20 लाख की बीमे की राशि लेने के लिए पुलिस को बयान देकर जसविंद्र कौर को मरा घोषित करके 174 सी.आर.पी.सी. की कार्रवाई करवा दी लेकिन इसके बाद पुलिस ने किसी तरह जसविन्दर कौर उर्फ रिम्पी को गिरफ़्तार करके उसके पति सहित 6 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है और अन्य दोषियों को गिरफ़्तार करने के लिए पुलिस की तरफ से छापेमारी की जा रही है। 

Advertising