पंजाब वासियों को लगा झटका, बिजली हुई महंगी

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2015 - 10:57 AM (IST)

खन्ना (शाही): पंजाब सरकार ने चुपके से राज्य में बिजली पर 5 प्रतिशत इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवैल्पमैंट फंड फीस लगा दी है। यह फीस 24 जून से लागू कर दी गई है, जिससे पूरे राज्य में हलचल मच गई है। 

5 प्रतिशत फीस लगने से राज्य में लोहे के दाम 300 से 500 रुपए प्रति टन बढ़ जाएंगे क्योंकि पहले इंडक्शन फर्नेसें लगभग 250 रुपए प्रति टन यह फीस देंगी फिर रोलिंग मिलें उसके बाद रोलिंग मिलों से आगे प्रयोग करने वाली इकाइयां। 

इस बाबत आल इंडिया स्टील री-रोलर्ज एसोसिएशन के प्रधान विनोद वशिष्ठ ने कहा कि उनकी एसोसिएशन इस फीस का डट कर विरोध करेगी एवं इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी क्योंकि इलैक्ट्रीसिटी एक्ट में बिजली की कीमतें बिना रैगुलेटरी कमीशन से पास करवाए लागू ही नहीं की जा सकती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News