अगर आप भी आधार कार्ड बनाने जा रहे है तो हो जाए सावधान!

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2015 - 02:01 AM (IST)

चंडीगढ़: फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में एक 29 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वह एक कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान चलाता है। पुलिस ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस की अपराध शाखा ने आरोपी मुकेश कुमार को फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया। 
 
उन्होंने बताया कि उसके बारे में सुराग मिलने पर पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक को आधार कार्ड बनवाने के लिए उसके पास भेजा। इस व्यक्ति ने कुमार को कार्ड बनाने के लिए एक हजार रूपए दिए जिसने उन्हें आश्वासन दिया कि वह एक घंटे में आधार कार्ड बना देगा। जिस समय वह फर्जी कार्ड बनाकर इस व्यक्ति को दे रहा था उसी समय उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ (आईपीसी) की धारा 420 ,467 और 468 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसके संस्थान से फर्जी आधार कार्ड बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर और अन्य सामान बरामद किया गया है। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News