Watch Pics: इस मुस्लिम बच्चे को लोग मानते थे हनुमान का अवतार, कटवाई पूंछ

Wednesday, Jul 01, 2015 - 08:30 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के जिला फतेहगढ़ साहिब के एक 14 वर्षीय मुस्लिम लड़के अरशद अली को लोग भगवान हनुमान का अवतार मानकर पूजते थे पर अरशद ने फोर्टिस अस्पताल मोहाली में ऑपरेशन करवा कर पूंछ कटवा दीं है।

दरअसल, इस बच्चे की जन्म से 7 इंच पूंछ थी जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते थे। बच्चे की पीठ के नीचे का हिस्सा बाहर निकला हुआ था, जिसे लोग पूंछ बता कर पूजा करते। 
 
अरशद अली का कहना है कि लोग मुझे भगवान का अवतार मानते थे, लेकिन मैं तो खुद एक साधारण इंसान हूं। अक्सर लोग मुझे भगवान समझकर अपनी परेशानियां लेकर आते थे।
 
अली का जन्म 15 फरवरी, 2001 को हुआ था। जैसे ही पूंछ वाले बच्चे के जन्म की खबर फैली, दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए आने लगे। लोगों ने इस बच्चे के घर में आकर मन्नते मांगनी शुरू कर दीं, तब से अली का घर एक मंदिर बन गया। इसके साथ ही बच्चे की एक झलक पाने के लिए लोगों की लम्बी कतारें लगी रहती थी। 

 

Advertising