आई.पी.एल. नहीं रणजी ट्राफी के कारण हुआ सिलेक्शन: संदीप शर्मा

Wednesday, Jul 01, 2015 - 08:03 AM (IST)

पटियालाः भारत के युवा क्रिकेटर संदीप शर्मा का जिम्बाब्वे टूर के लिए टीम इंडिया में सिलेक्शन हुआ है। पर संदीप का कहना है कि इसका सेहरा रणजी ट्राफी के सिर जाता है। 22 साल के संदीप इस दौरे से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज करेंगे। इन्हें आईपीएल-8 में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। आईपीएल-8 में संदीप बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के प्लेयर हैं।
 
आईपीएल के पिछले सीजन यानी 2014 में संदीप ने 11 मैचों में 18 विकेट झटके थे। इस जबरदस्त प्रदर्शन का श्रेय संदीप ने सीनियर खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग को दिया था। संदीप ने कहा था, वीरेंद्र पाजी शानदार इंसान हैं। उन्होंने बेहतर क्रिकेटर बनने में मेरी मदद की। प्रैक्टिस के दौरान कई बार वो अपनी बैटिंग रोककर मुझे सही बॉल डालने की सलाह देते थे। उनके जैसे खिलाड़ी के साथ खेलकर मैंने बहुत कुछ सीखा। गौरतलब है कि आईपीएल में भारत के विस्फोटक खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग भी किंग्स इलेवन पंजाब टीम के प्लेयर हैं।
 

 

Advertising