खराब नतीजों को लेकर सरकार ने की 6600 अध्यापकों की बदली!

Tuesday, Jun 30, 2015 - 08:54 PM (IST)

चंडीगढ़ः10वीं और अन्य क्लासों के नतीजों में सरकारी स्कूल की खराब कारगुज़ारी की गाज अध्यापकों पर गिर गई है।
 
शिक्षा मंत्री ने रैशनेलाइजेशन पॉलसी के अंतर्गत करीब 6600 अध्यापकों की बदली कर दी है। यह जानकारी पंजाब के शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा की तरफ से दी गई है। इसके इलावा शिक्षा मंत्री ने सख्ती दिखाते हुए सरकारी अध्यापकों को क्लास में मोबाइल फोन लाने पर भी पाबंदी लगाने की बात की है।
 
Advertising