Watch Video: पाखंडी बाबों पर प्रदीप जीड़ ने किया करारा वार, दिखाया पंजाब का असली चेहरा

Tuesday, Jun 30, 2015 - 07:10 PM (IST)

जालंधरः पंजाबी गायक प्रदीप जीड़ का नया गीत "रेलगाडी'' रिलीज हो गया है। इस गीत में पंजाब के हालातों को बयान किया गया कि कैसे पंजाब का किसान कृषि छोड़ने को मज़बूर है और अंध-विश्वास लोगों की जड़ों में बैठ चुका है, रेलगाडी गीत के द्वारा जहां पाखंडी बाबों का असली चेहरा दिखाने की कोशिश की गई है वहीं पंजाब में बढ़ रहे नशे के पसार की बात भी की गई है।
 
परदीप जीड़ का यह गीत नरिंदर बाठ की तरफ से लिखा गया और देसी क्रू (Desi  Crew) ने इसे संगीत दिया है। ऐसे गीत आज के समय की जरुरत हैं जो पंजाब के सही हालात को पेश कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
Advertising