पंजाबी कलाकार के खुदकुशी मामले में सामने आया हैरान करने वाला सच

Tuesday, Jun 30, 2015 - 05:00 PM (IST)

लुधियाना: धोखाधड़ी के आरोप में दिल्ली पुलिस की हिरासत में चल रहे  यूथ अकाली दल के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और पंजाबी रंगमंच के चेयरमैन संतोख सिंह सुखाणा द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में एक नया सच सामने आया है। 

बताया जा रहा है कि सुखाणा ने उससे अधिक ब्याज और दोगुनी रकम वसूलने के कारण  आत्महत्या की है। सुखाणा के भाई राजदीप ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके भाई से जबरन अधिक ब्याज और दोगुनी रकम वसूलने के कारण ही  उसने यह कदम उठाया। 

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने चरणजीत सिंह की शिकायत पर संतोख सिंह सुखाणा के ख़िलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया था। राजदीप ने बताया कि चरनजीत 24 जून को दिल्ली पुलिस के साथ उनके गांव सुखाना आया था और उसी ने ही  दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में उसके भाई को मानसिक रुप से परेशान करते हुए मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। 

इस बारे ए.सी.पी. रमनीश चौधरी ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख़्त कार्रवार्इ की जाएगी। अभी दिल्ली पुलिस को ज्यूडिशियल जांच में शामिल किया गया है। उनके खिलाफ भी ड्यूटी में लापरवाही बरते जाने का केस है। 

Advertising