पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का एक और नया कारनामा !

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2015 - 04:44 PM (IST)

मानसा (मित्तल): लो सुन लो पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का एक और नया कारनामा! मानसा शहर की 10वीं क्लास की मैरिट लिस्ट छात्रा सिमरनजीत कौर का साइंस विषय (लिखित) का परिणाम एक महीने से बोर्ड में लटक रहा है। 

बोर्ड की इस लापरवाही कारण इसके शैक्षिक भविष्य पर प्रश्न-चिन्ह लग गया है क्योंकि इसको आगे पढ़ाई करने के लिए दाखिला नहीं मिल रहा। इसके मां-बाप की तरफ से 4 बार बोर्ड के चक्कर लगाने पर व बोर्ड के दफ्तर में कई बार फोन करने पर भी कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा। 

कई मुलाजिमों ने उत्तर-पुस्तिका गुम होने बारे बताया परन्तु बहुत से बोर्ड के मुलाजिमों ने सरकारी काम कहकर टालमटोल का रास्ता अपना लिया है। इस होनहार बच्ची के पिता बलजिंद्र सिंह ने दोष लगाया कि शिक्षा बोर्ड के सचिव व अन्य अमले को इस छात्रा के खराब हो रहे भविष्य की कोई चिन्ता नहीं है।

उन्होंने शिक्षा मंत्री पंजाब डा. दलजीत सिंह चीमा से मांग की कि इसका परिणाम जल्द जारी किया जाए। लापरवाही करने वाले बोर्ड अधिकारियों के खिलाफ़ बनती कार्रवाई की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News