... तो ऐसा भी हुआ था इतिहास रचने वाले पंजाब के इस बेटे के साथ

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2015 - 02:34 PM (IST)

चंडीगढ़: सतनाम सिंह भमरा आज राष्ट्रीय बास्केटबॉल संघ (एन.बी.ए.) में शामिल होने वाले पहले भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं और बरनाला के पास के गांव बल्लोके के इस पुत्र का नाम आज पंजाब के घर-घर में पहुंच गया है और उसे मिलने वालों की लाईनें लगीं पड़ीं हैं परंतु इस नौजवान को लुधियाना में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को मिलने के लिए तकरीबन 3 घंटे इंतजार करना पड़ा था और मुलाकात फिर भी नहीं हो सकी क्योंकि मुख्यमंत्री के सुरक्षा मुलाजिमों ने मिलने की इजाजत ही नहीं दी। 

इस बात का खुलासा पंजाब बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव तेजा सिंह धालीवाल ने किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहीं खबर पढ़ी कि बरनाला के यह लड़का बास्केटबॉल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जा रहा है तो 2010 में बरनाला के एस.एस.पी. ने फोन पर बताया कि मुख्यमंत्री बादल उनको मिलना चाहते हैं परंतु वह किसी कारण चंडीगढ़ न जा सके और सतनाम अमरीका चला गया। 3 साल बाद जब सतनाम पंजाब वापस आया तो मुख्यमंत्री लुधियाना में थे जहां सतनाम चला गया परंतु 3 घंटो के लंबे इंतज़ार के बाद भी मुख्यमंत्री न मुलाकात न हो सकी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News