इंटरनैट पर अपनी नर्इ सोच के कारण छा गर्इ ये मां (Watch Video)

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2015 - 02:41 PM (IST)

जालंधरः पंजाबी चाहे जहां भी जाएं अपने पारिवारिक मूल्यों को साथ लेकर चलते हैं लेकिन इनमें से सबसे ऊपर जगह होती है नर्इ सोच की, जिसको अपनाने के लिए पंजाबी हमेशा तैयार रहते हैं और अपने परिवार के लिए अपनाते भी हैं। 

आज-कल इंटरनैट पर एक ऐसी ही पंजाबी मां छार्इ हुई है, जिसने समलैंगिंग संबंधों पर बोलकर दुनिया को बता दिया कि पंजाबियों के दिल बड़े होने के साथ-साथ उनकी सोच भी बड़ी होती है। 

ब्रिटेन के रहने वाले समलैंगिंग मनजिन्दर सिंह की मां स्वर्न कौर इन दिनों यू-ट्यूब पर लोगों को  समलैंगिंगता को खुले मन से अपनाने का न्योता दे रही है। उसका कहना है  समलैंगिंगता ईश्वर की देन है, जिसे कोई चाह कर भी नहीं बदल सकता और यदि आपका बच्चा आपको बोले कि वह समलैंगिंग, बाइसेक्सुअल या फिर ट्रांसजेंडर है तो उसे स्वीकार करे। उस पर शादी का दबाव न बनाए। ऐसा करने से उनकी और दूसरों की ज़िंदगी बर्बाद होने से बच सकती है।

यह पंजाबी मां बेहद सफाई से अपने बेटे के समलैंगिंग होने वाली घटना सांझी करती है और कहती है कि उस समय उन्होंने अपने बच्चे को ठीक करवाने के लिए गुरुद्वारे और अस्पतालों का सहारा लिया लेकिन सबने यह ही कहा कि यह कुदरती है। 

पहली बार जब स्वर्न कौर को पता चला कि उसका पुत्र समलैंगिंग है तो उसे इस शब्द का मतलब भी नहीं पता था लेकिन फिर पता नहीं उसने यह सोच कहां से विकसित कर ली कि बच्चा जो भी है, उसे वैसा रहने दो और उसकी ख़ुशी में खुश रहो। इस पंजाबी मां को हमारा सभी पंजाबियों का, ऐसे सभी लोगों का जो ऐसीं समस्याओं का सामना कर रहे हैं, का सलाम है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News