कैलीफोर्निया में इस लड़की ने किया कमाल, किया सम्मानित

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2015 - 12:01 PM (IST)

होशियारपुर(जैन): आजकल की लड़कियां लड़कों से आगे निकलकर हर क्षेत्र में अपना नाम कमा रही हैं, चाहे बात शिक्षा की हो या खेल की, देश या विदेश में लड़कियां कमाल कर रही हैं जिसकी एक ताजा मिसाल होशियारपुर की सिमरन सहोता ने पेश की है। 

जिला होशियारपुर के गांव वाहद से संबंधित एक होनहार छात्रा सिमरन सहोता को कैलीफोर्निया में कैस्टोवैली हाई स्कूल ग्रैजुएशन सीनियर्ज मेें आइडियल स्टूडैंट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 

इस सम्मान में डिपार्टमैंटल अवार्ड, हाई ऑनर अवार्ड, हैल्दी लिविंग स्कॉलरशिप व इडन मैडीकल सैंटर स्कॉलरशिप शामिल हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए सिमरन के नाना दुमन सिंह वाहद ने बताया कि सिमरन का जन्म 26 दिसम्बर 1996 में हुआ था। 

उसकी मां रंजीत सहोता (हॉस्पिटल स्किन स्पैशलिस्ट) व पिता जसवीर सिंह सहोता मैनेजर कैलीफोर्निया में सैटल हैं। सिमरन की प्रारंभिक शिक्षा गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल पंडोरी खजूर जिला होशियारपुर में हुई। एल.के.जी. के पश्चात वह मम्मी-पापा के पास कैलीफोर्निया चली गई तथा वह तब से हर कक्षा में अव्वल रही। 

पढ़ाई के साथ-साथ वह एथलैटिक्स व फुटबॉल में भी अनेक उपलब्धियां हासिल कर चुकी है। सिमरन की इस बड़ी उपलब्धि पर उसके मामा कर्नल मलूक सिंह वाहद, ब्रिगेडियर अमरीक सिंह वाहद व सतनाम सिंह यू.के. खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अपनी दोहती की अपार सफलता पर नाना कैप्टन दुमन सिंह वाहद व नानी बलदेव कौर वाहद को भी गांव के लोग बधाई दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News