जब गोरे ने सिख को जानवरों की तरह पीटा और की हाथ काटने की कोशिश!

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2015 - 03:05 PM (IST)

लंडनः इंग्लैंड में 14 जनवरी को सिख पर हुए जानलेवा हमले की सुनवाई शुरू हो गई है। 14 जनवरी को वेल्स की एक सुपरमार्केट  में खरीददारी करने गए सिख युवक सरनदेव भामरा पर जैक डेविस नामक गोरे ने चाकू और हथोड़े से हमला कर दिया था। 

भामरा दांतों का ट्रेनी डाक्टर था और दोपहर की छुट्टी के समय खरीददारी करने आया था। हमला इतना खतरनाक था कि हमलावर डेविस ने भामरा के हाथ तकरीबन-तकरीबन काट दिए और भामरा ने मौके से भाग कर अपनी जान बचार्इ थी। 
 
पुलिस ने जब डैविस  को गिरफ़्तार किया तो वह ''गोरे राज करेंगे'' के नारे लगाता हंसता हुआ पुलिस के साथ गया। डैविस के मामले की सुनवाई दौरान उसके वकील ने कहा कि डैविस अपनी मां के दोस्त को ढूंढने गया था। उसके न मिलने से परेशान डैविस ने भामरा का पीछा किया और उस पर हमला कर दिया।
 
उनके मुताबिक यह नक्सलवादी हमला नहीं था। डैविस के वकील का कहना है कि डैविस उसे मारना नहीं चाहता था लेकिन भामरा के शरीर पर आए गहरे जख्म तो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News