सावधान: आपके घर के नल में भी निकल सकते है जहरीले जीव !

Tuesday, Jun 23, 2015 - 02:08 AM (IST)

तलवाड़ा(अनुराधा): एक तो वैसे ही गर्मियों में चल रही भारी पानी की किल्लत की वजह से जनता परेशान है, ऊपर से पानी में अगर सपोलिए, कीड़े इत्यादि आने लगें तो यह ‘एक तो करेला ऊपर से नीम चढ़ा’ वाली बात होगी। हमारे सरकारी विभाग में तो कुछ भी हो सकता है। 
 
गांव देपुर में आज एक सरकारी नल में जब पानी आया तो वह सपोलिया भी साथ लाया। गांव देपुर के जयगोपाल कुमार ने बताया कि आज सुबह जब उन्होंने पानी का घड़ा नल के नीचे से उठाकर रखा तो उसे उसमें कुछ हिलता दिखाई दिया। जब उसने घड़े में से पानी बाल्टी में निकाला तो उसमें तकरीबन 5 इंच का सपोलिया तैर रहा था।
 
इस अवसर पर क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो के प्रधान मास्टर सुदर्शन कुमार ने मौका देखकर कहा कि पहले भी ऐसे कई मामले हमारे क्षेत्र में सामने आते रहते हैं परंतु पेयजल विभाग इन्हें गंभीरता से नहीं लेता। अगर पुन: कोई ऐसा मामला दिखाई दिया तो वह चक्का जाम करेंगे क्योंकि अगर यह सपोलिया किसी के अंदर जाकर उसे हानि पहुंचा दे तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?
 
 
Advertising