मूर्तियां बना कर रहा है कमाल लेकिन हकीकत जान रह जाएंगे हैरान (Video)

Monday, Jun 22, 2015 - 05:30 PM (IST)

होशियारपुर: मन में कुछ करने की इच्छा हो तो कामयाबी का रास्ता तो भगवान खुद ही ढूंढ देते हैं और मंजिल खुद-ब-खुद बनती जाती है। हौंसले और जज्बे के कारण होशियारपुर के दसूहा का रहने वाली कमलजीत भी अपनी मंजिल पर पहुंच चुका है।

कमलजीत के एक हाथ की उंगलियां न होने के कारण भी उसने अपनी कलाकारी से लोगों का मन मोह लिया है। कमलजीत सिंह को लकड़ी पर मीनाकारी करने का बहुत शौक है। कमलजीत ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का बुत और कई महान शख्सियतों की मूर्तियां लकड़ी के साथ तैयार की हैं। 

कमलजीत एक बुत को 2-3 महीनों में तैयार कर लेता है। कमलजीत सिंह अब पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की मूर्ति बना रहा है। उसने कहा कि उसकी तमन्ना है कि वह अपने हाथों के साथ मुख्यमंत्री बादल को यह मूर्ति देना चाहते हैं।

गौरतलब है कि आज के तकनीकी युग में इन कलाकारों को अपनी कला का सही मूल्य नहीं मिल रहा परंतु जरुरत है सरकार को गरीबी और आर्थिक तंगी के साथ जूझ रहे कलाकार की कला की तरफ ध्यान देने की।

Advertising