पंजाब की पारूल शर्मा ने भारतीय सेना में पायलट बनकर नाम किया रौशन

Monday, Jun 22, 2015 - 10:30 AM (IST)

मुकेरियां (बलबीर): गांव कालामंज के एक मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी ने भारतीय वायुसेना में पायलट बनकर अपने माता-पिता का नाम ही नहीं बल्कि अपने गांव के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया।
 
पारूल शर्मा के पिता प्रवीन भारद्वाज सरकारी नौकरी करते हैं तथा माता प्रिय भारद्वाज श्री गुरु गोबिंद सिंह सीनियर सैकेंडरी स्कूल बेगपुर कमलूह में अध्यापिका है।
 
पारूल ने 42 एस.एस.सी.डब्ल्यू. (पी.सी.) पायलट कोर्स करने के बाद पायलट बन कर 7वां रैंक हासिल किया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन परमजीत सिंह, चेयरपर्सन अरविन्द्र कौर, प्रिं. ज्योति बडियाल ने पारूल शर्मा के माता-पिता को बधाई दी। पारूल के पायलट बनने की खबर सुन कर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
Advertising