पहली बारिश ही खोल गई ढोल की पोल

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2015 - 01:44 AM (IST)

तलवाड़ा : हमारी सरकारों के द्वारा किए वादे और उनके द्वारा निभाए वादे जब अपना रंग दिखाते हैं तो आम जनता सिवाय हैरान होने के और कुछ भी नहीं कर सकती। हां पैदा हुए कष्ट का संताप जरूर झेल सकती है। ऐसा ही कुछ अब तलवाड़ा की सड़कों पर नजर आ रहा है। यहां एक बारिश होने के बाद ही जगह-जगह पानी इक_ा हो गया है। 
 
खास कर डबल सड़क के मोड़ों, चौकों पर खड़ा पानी अत्यंत घातक सिद्ध हो रहा है। मोड़ मुड़ते ही फिसलने का वह कारण बन रहा है। आसपास के लोगों का कहना है कि यह पानी गहरे गड्ढे के कारण कई-कई दिन खड़ा रहता है तथा मच्छर मक्खियां पैदा होकर घातक बीमारियां फैलाती हैं। लोगों ने प्रशासन से निवेदन किया है कि जल्द ही भारी गड्ढों की मुरम्मत करवाई जाए।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News