वीडियो में देखें, बिक्री बंद होने पर Maggi का क्या हो रहा है हाल

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2015 - 12:54 PM (IST)

जालंधरः 2 मिनट में बनने वाली मैगी नूडल्स पर रोक लग चुकी है लेकिन क्या आपको पता है कि घरों की किचन  में आम बनने वाली मैगी की बिक्री पर रोक के बाद क्या हाल हो रहा है। 
 
इस वीडियो में आप देख सकते है कि जिस मैगी को हर घर में बड़े स्वाद के साथ खाया जाता था, रोक के बाद आज उस मैगी को सीमैंट फैक्ट्री की भट्टी में फैंका जा रहा है, तांकि इसे पूरी तरह नष्ट किया जा सके। 
 
उल्लेखनीय है कि मैगी नूडल्स में सीसे और मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) की अधिक मात्रा पाए जाने के कारण कर्इ राज्यों में बैन कर दी गर्इ। वहीं पंजाब में तो एक साल के लिए मैगी पर बैन लगा दिया गया है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News