निहंग सिंह की इस पगड़ी को देख कर आप रह जाएंगे दंग ! (Video)

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2015 - 02:39 PM (IST)

श्री आनंदपुर साहिबः श्री आनंदपुर साहिब के 350वें स्थापना दिवस के मौके देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं। माहौल उस समय और भी खालसाई रंग में रंगा जाता है जब बड़ी-बड़ी पगड़ियां सजाकर निहंग सिंह शहर में निकलते हैं।
 
ऐसे ही एक निहंग सिंह हैं बाबा मेजर सिंह, जो अपनी पगड़ी के कारण दुनिया भर में मशहूर हैं। बाबा मेजर सिंह 425 मीटर की पगड़ी सजाते हैं, जिसका भार 40 किलो है। यह निहंग सिंह बाबा बूढ़ा दल के मैंबर हैं।
 
इससे पहले बाबा मेजर सिंह 600 मीटर की पगड़ी बांधते थे, जिसका भार लगभग 50 किलोग्राम होता था। इन निहंग सिंह को पंजाब सरकार के अलावा और भी कई धार्मिक जत्थेबंदियों की तरफ से सन्मानित किया जा चूका है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News