जर्मन जोड़े को जालंधर में मिला वरदान

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2015 - 05:04 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जर्मनी निवासी रेने व उसकी पत्नी संगीता की खुशी का उस वक्त कोई ठिकाना न रहा जब उन्हें पता चला कि कई वर्षों बाद उनके मन की मुराद वरदान टैस्ट ट्यूब बेबी सैंटर में इलाज करवा कर पूरी हो गई है।

 
वरदान के प्रबंध निदेशक वरीश कुमार ने बताया कि उक्त नि:संतान दम्पति पिछले कुछ वर्षों से संतान सुख पाने की राह देख रहा था। इस वर्ष जब वह वरदान में पहुंचे तो जांच के बाद उक्त महिला संगीता का पिछले महीने आई वी.एफ. तकनीक से इलाज किया गया जो कि सफल रहा। श्री वरीश ने बताया कि महिला ने गर्भ धारण कर लिया है और आगे का इलाज व डिलीवरी जर्मन में करवाने की उसे छूट दे दी गई है। उक्त दम्पति ने वरदान की टीम का आभार प्रकट किया।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News