मोदी के योग को पंजाब सरकार की चुनौती

punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2015 - 12:41 PM (IST)

जालंधरः  पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के स्कूलों में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस नहीं मनाने का फैसला किया है। विभाग का यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब प्रदेश की राजनीति में शिअद और भाजपा के बीच दविंदर पाल सिंह भुल्लर को लेकर खटास बढ़ी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का श्री आनंदपुर साहिब का प्रस्तावित दौरा भी अचानक ही रद्द हो गया है। 

हालांकि प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य आयोजन फाजिल्का और अमृतसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के उक्त फैसले के बारे में राज्य के शिक्षा मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा का कहना है कि पंजाब सरकार किसी पर भी योग के लिए दबाव नहीं बनाएगी। 

प्रदेश के स्कूलों में इन दिनों गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं। ऐसे में किसी बच्चे को योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए स्कूल में नहीं बुलाया जाएगा।  

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News