इस मामले में हरसिमरत ने छोड़ा मोदी को पीछे

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2015 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं सबसे ज्यादा विदेश दौरे उनके नाम ही दर्ज हुए हैं लेकिन पीएम मोदी ने ये दौरे भारत के विकास और व्यापार को रख कर किए हैं, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 18 देशों में 54 दिन तक विदेश दौरे पर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर अगर निजी दौरों की बात की जाए तो इन सबमें हरसिमरत कौर बादल सबसे आगे हैं। हरसिमरत ने अपने निजी दौरों में पीएम मोदी को भी पीछे छोड़ दिया।

एक साल में फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री मिनिस्टर हरसिमरत कौर जबसे मंत्री बनी हैं तब से अब तक कुल 18 दिन विदेश में बिता चुकी हैं। हरसिमरत इन 18 दिनों में केवल चार दिन ही ऑफिशयल टूर पर रही हैं। पिछले एक साल में मोदी मंत्री मंडल के कुल 42 फीसदी मंत्रियों ने 393 दिन विदेशों में बिताए। 27 मंत्रियों ने विदेशों की सैर की और 60 देशों की यात्रा की गई। इन दौरो में कुल 317 करोड़ रुपए खर्च हुए।

ये मंत्री भी नहीं रहे पीछे
-मनोज कुमार सिन्हा (रेलवे मिनिस्टर ऑफ स्टेट्स) 10 दिन तक रहे विदेश दौरे पर
- अरुण जेटली (फाइनेंस) और नीतीन गडकर (रोड ट्रांसपोर्ट) मंत्री चार दिन के विदेश दौरे पर रहे
-राव इंद्रजीत सिंह (डिफेंस मनिस्टर ऑफ स्टेट्स) 6 दिन दौरे पर
-सुरेश प्रभु (रेलवे) तीन दिन के दौरे पर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News