बाबा साहेब की प्रतिमा की एक बाजू फिर तोड़ी

Monday, Jun 15, 2015 - 12:57 AM (IST)

फगवाड़ा  (जलोटा): फगवाड़ा में आज तब भारी तनाव उत्पन्न हो गया जब गांव पलाही के एक पार्क में अज्ञात शरारती तत्वों ने भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेदकर की प्रतिमा की एक बाजू को तोड़ दिया। इस घटना के विरोध में दलित संगठनों ने 17 जून को पूर्ण फगवाड़ा बंद का ऐलान कर दिया है। बता दें कि फगवाड़ा में उक्त घटना तब घटी है जब मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल स्वयं फगवाड़ा में संगत दर्शन कार्यक्रम करने पहुंचे हुए थे। आरोपी कौन है व उक्त शर्मनाक घटना को कब अंजाम दिया गया, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। गांव पलाही में घटे उक्त गंभीर घटनाक्रम की सूचना मिलते ही सैंकड़ों दलित परिवारों के अलावा डी.एस.पी. फगवाड़ा मनप्रीत सिंह ढिल्लों, थाना सदर के एस.एच.ओ. सुरिन्द्र सिंह, थाना फगवाड़ा सिटी के एस.एच.ओ. परम सुनील रंधावा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। 
 
इस दौरान अम्बेदकर सेना मूल निवासी पंजाब के प्रधान हरभजन सुमन, बसपा के पूर्व प्रदेश महासचिव जरनैल नंगल, बसपा पार्षद रमेश कौल, तेजपाल बसरा पूर्व बसपा पार्षद, डा.राजिन्द्र कलेर, डा.यश बरना, डा. जगदीश,परमिन्द्र बोध, बलविन्द्र बोध, आकाश बंगड़, पूॢणमा सुमन बसपा पार्षद, हैप्पी, अशोक कुमार, जसवीर सरोय, मंजीत,जसपाल, प्यारे लाल चक्क हकीम सहित भारी संख्या में विभिन्न दलित संगठनों के नेताओं व कार्यकत्र्ताओं ने मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पंजाब सरकार, फगवाड़ा प्रशासन व पुलिस एवं लोकल भाजपा विधायक सोमप्रकाश कैंथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। 
 
उन्होंने फगवाड़ा-चंडीगढ़ मेन बाईपास, स्थानीय  फगवाड़ा-होशियारपुर रोड पर पंजाब सरकार व पुलिस प्रशासन का स्यापा करना शुरू कर धरना देकर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग रख आंदोलन शुरू कर दिया। इसी भांति फगवाड़ा बाईपास पर बाबा गद्दिया इलाके के करीब दलित संगठनों के नेताओं ने पंजाब सरकार व लोकल प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर सड़क पर ट्रैफिक जाम कर धरना लगा दिया।
Advertising