तस्वीरों में देंखे वो गमगीन पल जब गायक धर्मप्रीत का हुआ अंतिम संस्कार
punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2015 - 02:24 PM (IST)

मोगा: भटिंडा में गत सोमवार को भारत नगर स्थित अपने घर में आत्महत्या करने वाले गायक धर्मप्रीत का उनके पैतृक गांव बिलासपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इस आखिरी रस्म में पंजाब के प्रसिद्ध कलाकारों के अलावा बड़ी संख्या में धर्मप्रीत के प्रशंसक और गांव के लोग मौजूद थे। उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में एम.एल.ए. और लोक गायक मोहम्मद सदीक, बलकार सिद्धू, रणजीत , कुलदीप रसीला,भाई दविंदर,अमरदीप गिल,भुपिंदर गिल और गुरबख्श अलबेला उपस्थित थे ।
वहां मौजूद कलाकारों ने कहा कि धर्मप्रीत के जाने से पंजाबी कला जगत को बड़ा धक्का लगा है और उनकी इस कमी को कोई और पूरा नहीं कर सकता। कलाकारों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कलाकारों पर अगर किसी समय आर्थिक तंगी आ जाती है तो सरकार को उनका साथ देना चाहिए ।