आप्रेशन ब्ल्यू स्टार के खिलाफ ब्रिटेन के सिखों ने निकाला मार्च

punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2015 - 03:44 PM (IST)

लंदनः लंदन के हाइड पार्क से वाटरलू पैलेस तक रविवार को सिखों ने 1984 के आप्रेशन ब्ल्यू स्टार की 31वीं बरसी पर रोष मार्च निकाला। इस रोष मार्च का नेतृत्व 5 सिखों ने किया और उन्होंने अपने हाथों में तलवारें पकड़ें हुई थीं। 
 
इस मार्च में सच्चाई, स्वतंत्रता और न्याय थीम पर आधारित झांकिया भी निकाली गर्इ। इस मार्च में ब्रिटेन के कई शहरों से आए सिख परिवारों ने हिस्सा लिया, जिसमें इडिनबर्ग, बर्मिंघम, और लिसेस्टर शहर शामिल हैं। कई लोगों ने इस मौके पर आप्रेशन ब्लू स्टार  की निंदा करते हुए भाषण दिए और सैंकड़ों लोगों ने उनके भाषण सुने। 
 
गौरतलब है कि  श्री हरिमंदिर साहिब में  ब्ल्यू स्टार की 31वीं बरसी के मौके पर गर्मदलियों ने श्री दरबार साहिब के परिक्रमा में  खालिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिस दौरान एस.जी.पी.सी. सदस्यों की तरफ से उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो दोनों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में करीब 5 लोगों के घायल हो गए थे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News