जैली गा रहा गाने, मोहाली पुलिस ढूंढ रही

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2015 - 09:31 AM (IST)

मोहाली (विनोद राणा): पंजाबी गायक जरनैल सिंह उर्फ जैली के खिलाफ चंडीगढ़ की मॉडल से दुष्कर्म, अपहरण, ब्लैकमेल व धमकाने के मामले में मोहाली पुलिस लापरवाही बरतती दिख रही है। 
 
एक तरफ जैली खुलेआम स्टेज प्रोग्राम कर रहा है, वहीं पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। मामले में जैली को भगौड़ा घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हो रखी है। जैली हाल ही में जालंधर के गांव लाधडा में हुए संगीत समारोह में पहुंचा था जहां उसने स्टेज परफोर्मेंस भी दी।
 
हैरानी वाली बात है कि वहां सुरक्षा के मद्देनजर पहुंची पुलिस भी अनजान बनी रही जबकि प्रोगाम को लेकर कई दिन पहले ही पोस्टर लगा दिए गए थे। वहीं पीड़िता के भाई ने जैली के स्टेज परफोर्मैंस के बारे में फेज-1 थाना प्रभारी सुखविंद्र को शनिवार शिकायत भी दी। सूत्रों के मुताबिक जैली को अभी तक न पकडऩे के पीछे राजनीतिक सख्शियत की अहम भूमिका सामने आ रही है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News