श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु जरूर पढ़े ये खबर

Thursday, May 28, 2015 - 05:18 PM (IST)

देहरादून: सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंट साहिब पर आने वाले  श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर है। बताया जा रहा है कि अब श्रद्धालुओं को दुर्गम पहाड़ी रास्तों की पैदल यात्रा 19 नहीं सिर्फ 15 किमी. ही तह करनी पड़ेगी।

दरअसल, बुधवार को स्थानीय गुरुद्वारा में उत्तराखंड अल्प संख्यक आयोग अध्यक्ष नरेंद्रजीत बिंद्रा ने बताया कि 1 जून से शुरू होने वाली यात्रा के लिए गोविंदघाट में पुल निर्माण के बाद 4 किमी. तक का रास्ता छोटे वाहनों के आने-जाने के लिए तैयार कर दिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को 15 किमी. तक ही पैदल यात्रा करनी पड़ेगी।

इस पवित्र तीर्थ की स्थापना सिख गुरु गोबिंद सिंह के द्वारा की गर्इ थी। इसे यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ के बाद पांचवां धाम माना जाता है। पिछले साल यह यात्रा 1 जून को शुरू हुई थी जिसे आपदा के कारण बीच में कुछ दिनों के लिए रोकना पड़ा था। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी हैलीकाप्टर सेवा शुरू की जाएगी।

Advertising