शर्मनाक शिक्षकों की बनी रेल, दसवीं में 1 लाख बच्चा फेल

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2015 - 08:33 PM (IST)

जालंधर: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के मंगलवार को आए नतीजे ने राज्य के शिक्षा प्रबंधकों और स्कूलों की पोल खोल दी है। दसवीं की रैगुलर परीक्षा में इस बार 3,53,327 बच्चे बैठे थे, जबकि इनमें से सिर्फ 2,42,406 बच्चे ही पास हुए है। और 1,10,921 बच्चे इन परीक्षाओं में फेल हो गए।
 
प्राइवेट विद्यार्थियों का नतीजा इससे भी निराशाजनक रहा है और परीक्षा में बैठे कुल 25,772 बच्चों में सिर्फ 6,919 बच्चे ही सफल हो सके। रैगुलर परीक्षा में 88.61 फीसदी और प्राइवेट परीक्षा में 26.85 फीसदी विद्यार्थी पास हुए है, हालांकि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से दावा किया है कि नकल को रोकने के लिए किए गए प्रबंधों के चलते नतीजे खराब पाए गए है। गौरतलब है कि अब हर शिक्षक यही कहेगा कि उन्होंने बच्चों को बड़े अच्छे ढंग से पढ़ाया है। परंतु यदि ऐसा है तो इतने बच्चे फेल कैसे हो गए। यह सोचने वाली बात है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News