पंजाब शर्मसारः टूटा मां-बाप का दिल, 10वीं में ''1 लाख'' बच्चा फेल!

Tuesday, May 26, 2015 - 05:03 PM (IST)

जालंधरः पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के मंगलवार को आए नतीजों ने राज्य के शिक्षा प्रबंधों और स्कूलों द्वारा करवाई जा रही पढ़ाई पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। 10वीं की रेगुलर परीक्षा में इस बार 3,53,327 बच्चे बैठे थे, जबकि इनमें से सिर्फ 2,42,406 बच्चे ही पास हुए हैं और 1,10,921 बच्चे इस परीक्षा में फैल हो गए।

प्राईवेट विद्यार्थियों का नतीजा इससे भी बुरा रहा और परीक्षा में बैठे कुल 25772 बच्चों में से सिर्फ़ 6919 बच्चे ही परीक्षा पास कर सके। रेगुलर परीक्षा में 68.61 प्रतिशत और प्राईवेट परीक्षा में 26.85 प्रतिशत विद्यार्थी  पास हुए। 
 
हालांकि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से दावा किया गया है कि नकल को रोकने के लिए किए गए प्रबंधों के चलते नतीजे खराब पाए गए लेकिन इन नतीजों ने पंजाब में स्कूलों के पढ़ाई के स्तर की पोल खोल दी है
Advertising