बढ़ने लगी हैं हरसिमरत कौर बादल के ''मान'' की मर्यादा

Tuesday, May 26, 2015 - 04:12 PM (IST)

भटिंडाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और से शुरू की गई "आदर्श ग्राम योजना" मुहिम के तहत केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के मुक्तसर के गांव मान की नुहार अब सुधरने लगी है।

जानकारी के अनुसार गत 11 नवंबर 2014 को हरसिरत कौर बादल ने गांव मान को गोद लेने का ऐलान किया था। वैसे तो गांव मान भी पंजाब के अन्य गांवों की तरह ही है लेकिन लड़कों की तुलना में लड़कियों की अधिक आबादी ने इसे खास बना दिया है।

दरअसल, यह गांव हरसिमरत कौर बादल के ससुर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के विस क्षेत्र में भी आता है इसी कारण मंत्री इसकी खुद मॉनिटरिंग भी कर रहे है। वहीं  शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ था लेकिन अब यहां गाव वालों की सुनवार्इ भी होने लग पड़ी है।

Advertising