गरीब मां की आंखों में संजोए सपने को बेटे ने लगाए चार चांद

Tuesday, May 26, 2015 - 02:03 PM (IST)

जालंधरः मां-बाप बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हर तरह के दुख झेलते हुए उफ तक नहीं करते और जब बच्चे मां-बाप की आंखों में संजोए सपनों को चार चांद लगाते हैं तो उन्हें सब दुख भूल जाते हैं। 

जी हां, जालंधर के लड़के ने भी अपनी गरीब मां के सपने को पूरा कर दिखाया है। शहर में रहने वाले लवप्रीत की मां परमिंद्र कौर जिस स्कूल में चपड़ासी थी, उसी स्कूल में पढ़कर लवप्रीत ने 12वीं कक्षा से 89.8 प्रतिशत नंबर लेकर मां का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। 

लवप्रीत अपनी मां के साथ न्यू आनंद नगर में रहता है।  लवप्रीत के पिता की 2007 में मौत हो गई थी और मां एक स्कूल में चपड़ासी का काम करके घर का खर्चा चलाती थी। उसी स्कूल में उसके बेटे ने अब टॉपर लिस्ट में जगह बनार्इ है। 12वीं कक्षा की कामर्स स्ट्रीम में लवप्रीत ने 89.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। फ़िलहाल लवप्रीत का कहना है कि वह जल्द से जल्द पढ़ाई करके अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है। 

Advertising