डाक्टरों का कमाल, औरत का किया अनोखा आपरेशन !

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2015 - 02:06 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जालंधर के डाक्टरों ने एक अनोखा आपरेशन करते हुए एक 35 साल की महिला की छाती के दाहिने तरफ 3 इंच का चीरा लगाकर उसके दिल में हुआ सुराख बंद किया। इस आपरेशन में बी.बी.सी. हार्ट केयर, परूथी अस्पताल के प्रमुख कार्डियक सर्जन डा. चंद्र मोहन मित्तल शामिल थे। 
 
पत्रकार सम्मेलन में डा. मित्तल ने बताया कि अमृतसर निवासी महिंद्र मोहन सिंह की पत्नी सतिंद्र पाल के दिल में बचपन से ही सुराख था, जिसके कारण थोड़ा सा चलने पर उनकी सांस फूल जाती थी। उक्त महिला ने जब अमृतसर में जांच करवाई तो पता चला कि उसके दिल में 3 x 2 सैंटीमीटर का सुराख था। 
 
डा. मित्तल ने बताया कि आम तौर पर छाती के बीच चीरा लगाकर ऐसा आपरेशन किया जाता है, जबकि उन्होंने औरत की छाती के दाहिने तरफ चीरा लगाकर आपरेशन किया। उन्होंने बताया कि इस तरह के आपरेशन के साथ जहां रिकवरी जल्दी होती है, वहां ओर भी कई लाभ हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News